Homeदेशबिहार

नल जल का पाइप क्षतिग्रस्त होने से पानी बर्बाद, शुद्ध पे जल की आपूर्ति ठप

पाइप क्षतिग्रस्त होने से सड़क पर गिर रहा है नल जल का पानी
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव पंचायत के वार्ड संख्या आठ में बीते दो सप्ताह से नल जल की सप्लाई की पाइप क्षतिग्रस्त होने से पानी सड़क पर बर्बाद हो रहा है।जिसके कारण लाभुकों को समय पर शुद्ध पे जल की आपूर्ति नहीं हो रही है।

बिमलचौक बाजार में नल जल का गिरता पानी

वार्ड के बिमल चौक और बलुआपर सप्लाई की पाइप क्षतिग्रस्त होने से सड़क पर पानी गिरकर बर्बाद हो रहा है।लेकिन स्थानीय प्रतिनिधि को ध्यान नहीं जा रहा है।बता दे कि सरकार ने हर घर नल का शुद्ध पे जल आपूर्ति के लिए नल जल योजना के तहत 1207000रुपया खर्च कर कार्य कराया था।

लेकिन मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने के कारण लगातार किसी न किसी स्थान पर पाइप क्षतिग्रस्त हो जा रहा है।जिसके कारण पानी की सप्लाई ठप हो जा रही है।ग्रामीण कृष्णा राय ,अर्जुन राय,संतोष कुमार, प्रमोद कुमार आदि ने बताया कि बीते 15 दिनों से पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी की सप्लाई ठप है।लेकिन किसी प्रतिनिधि व अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है।

रंजीत कुमार यादव ने बताया कि नल झलक निर्माण में मुखिया,वार्ड सदस्य और संवेदक के मिलीभगत घटिया निर्माण कराया गया है।जिसके कारण बार बार शिकायत आ रही है।वार्ड सदस्य अनिता देवी ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइप को जल्द बनवा दिया जाएगा।
मुखिया राजेश्वर साह ने बताया कि वार्ड सदस्य को क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक करवाने के लिए कहा गया है।जल्द ठीक हो जाएगा।