Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

हकेवि में अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकार विषय पर वेबिनार आयोजित

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में मंगलवार को अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकार विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के ओबीसी सेल द्वारा आयोजित इस वेबिनार में दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली के सह-आचार्य डॉ. संदीप कुमार यादव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने ओबीसी सेल को आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम समाज के प्रत्येक वर्ग के सर्वांगीण विकास के बारे में सोचना चाहिए।
इससे पूर्व वेबिनार की शुरूआत विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ हुई। विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के सह-आचार्य एवं वेबिनार के संयोजक डॉ. देवेंद्र कुमार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। भौतिकी विभाग के प्रोफेसर सुनील कुमार ने कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार का परिचय प्रतिभागियों से कराया। प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संबोधन में कार्यक्रम को महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए कहा कि इंसानित के नाते हमें जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए। विश्वविद्यालय के गणित विभाग के सहायक आचार्य व वेबिनार के आयोजन सचिव डॉ. पवन कुमार ने मुख्य वक्ता का परिचय प्रस्तुत किया। वेबिनार के मुख्य वक्ता डॉ. संदीप कुमार यादव ने पिछड़ा वर्ग के इतिहास पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसकी उत्त्पति से लेकर अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कालेलकर आयोग व मंडल आयोग की सिफारिशों पर चर्चा करते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग की सामाजिक,आर्थिक,शैक्षणिक स्थिति से प्रतिभागियों को अवगत कराया और बताया कि किस तरह से अन्य पिछड़ा वर्ग की स्थिति में सुधार किया जा सकता है। कार्यक्रम में मंच का संचालन शोधार्थी प्रिया यादव ने किया जबकि शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की सहायक आचार्य व आयोजन सचिव डॉ. स्वाति चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।