Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

नये वर्ष का स्वागत करें कोरोना के अनुरूप व्यवहार अपनाकरः जिलाधिकारी

रहें सचेत एवं सर्तक-अपनायें कोरोना अनुरूप व्यवहार:
समय पर लें अपनी दूसरी डोज:

सहरसा(बिहार)जिले में कोरोना टीकाकरण जारी है। सरकार द्वारा जिले के सभी लोगों को कोरोना का टीका की दो खुराक दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग लोगों को घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगा रही है। जिले में अब तक 86.5 प्रतिशत लोगोें को कोरोना की पहली डोज एवं 89.7 प्रतिशत पात्र लाभुकों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इस प्रकार जिले में अब तक 11 लाख 32 हजार से अधिक लोगों को कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी है, जो जिले के सभी पात्र लाभुकों को टीका लगाने तक जारी रहेगी।

रहें सचेत एवं सर्तक-अपनायें कोरोना के अनुरूप व्यवहार:
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाऐं बनी हुई हैं। इस बीच सरकार द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कोविड- 19 टीकाकरण जारी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोविड- 19 टीकाकरण बहुत जरूरी है।कोरोना के टीका की दो खुराक आपको इसके संक्रमण से बचाव करती है। जिले में अभी तक इसके किसी प्रकार के विपरीत परिणाम देखने को नहीं मिले हैं।इसलिए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपना कोरोना टीका अवश्य लगवायें।
उन्होंने बताया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आपका सचेत एवं सर्तक रहना जरूरी है। खासकर तब जब कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण की खबरें देश के अन्य भागों से आ रही हैं। इस नये वैरिएंट से बचाव के लिए आप सचेत एवं सर्तक रहते हुए कोविड अनुरूप व्यवहारों को अवश्य अपनायें । तभी नये वैरिएंट के संक्रमण का प्रसार रोकने में हम सफल हो पायेंगे।

समय पर लें अपनी कोरोना टीका का दूसरा डोज:
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा जिले में चल रहे कोरोना टीकाकरण में दूसरा डोज लेने वालों का प्रतिशत काफी अच्छा है फिर भी जिन लोगों ने अब तक कोरोना टीका का दूसरा डोज का समय पूरा होने के बाद भी अपनी दूसरी डोज नहीं ली है, वे लोग अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थलों पर जाकर दूसरी डोज अवश्य लें। सरकार द्वारा ऐसे लोगों को जो समय पर अपनी दूसरी डोज ले रहे हैं प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार भी प्रदान कर रही है। इसलिए समय पर अपनी दूसरी डोज लेते हुए आप पुरस्कार प्राप्त कर कोरोना संक्रमण से पूर्ण रूप से सुरक्षित भी होते हैं।