Homeदेशबिहार

ट्रेक्टर के धक्के से बाइक सवार युवती घायल, सदर अस्पताल रेफर

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के मकड़ी टोला गांव में रविवार की सुबह में ट्रक्टर से धक्केसे एक बाइक सवार युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई।घायल युवती मसरख तख्त के राजकुमार साह की पुत्री पूजा कुमारी है। युवती अपने भाई सुनील कुमार साह के साथ इलाज के लिए किसी डक्टर के पास जारी थी तभी मकड़ी टोला के पास सड़क पर दक्षिण से तेज रफ्तार में ट्रॉली लगी ट्रेक्टर ने उतर दिशा में आकर बाइक में धक्का मार दिया। जिसमें ट्रेक्टर की आगे के चक्के से दबाकर युवती गम्भीर रूप से घायल हो गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवती का इलाज के लिए भगवानपुर हाट पीएसची में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया।अस्पताल से सूचना मिलने पर एसआई उमाकांत यादव ने पहुच घायल युवती के परिजनों से पूछताछ की।वही घायल युवती के भाई सुनील कुमार साह ने थाने में आवेदन देकर ट्रक्टर के चालक एवं मालिक प्रदीप सिंह के खिलाफ कानूनी करवाई करने की मांग की है।खबर प्रेषित होने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।