Homeझारखंडदेश

लोहरदगा नगर भवन में लिंग आधारित हिंसा को रोकथाम को लेकर कार्यशाला आयोजित

लोहरदगा(झारखंड)लोहरदगा नगर भवन में मंगलवार को लिंग आधारित भेदभाव और महिला उत्पीड़न को लेकर JSLPS द्वारा कार्यशाला आयोजित किया गया। इस माध्यम से लिंग आधारित हिंसा को रोकने और महिला उत्पीड़न को नियंत्रित करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण,पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार,डालसा सचिव राजेश कुमार,नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया कार्यशाला में लिंग आधारित हिंसा के संदर्भ में विस्तृत रूप से बताया गया लिंग आधारित हिंसा महिला उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के रोकथाम के लिए सामाजिक रूप से जागरूक होने की जन अपील की गई महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को को जागरूक होकर इसे रोकने के लिए प्रेरित किया गया कार्यशाला में लिंग आधारित हिंसा नियंत्रित करने के विभिन्न उपायों पर भी जानकारी दिया गया। मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं रहे उपस्थित रही।