Homeदेशबिहारसाहित्य

विश्व हिंदी दिवस छपरा में साहित्य सम्मेलन प्रायोजित

छपरा(बिहार)सारण जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रायोजित “विश्व हिंदी दिवस” का आयोजन प्रतीक्षा यमुनापुरी ,छपरा में किया गया ,इसकी अध्यक्षता करते हुये ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा लक्ष्मी मल्ल सिंधवी के बोधगीत “हिंदी हम सब की परिभाषा ” कविता प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , प्रो डॉ.अमरनाथ प्रसाद ने हिंदी की विशालता,उसके प्रसार ,एवं भावनात्मक रागात्मक भाव बिम्ब को अपनी कविता मां हिंदी तुम्हे बार बार प्रणाम प्रस्तुत किया, वही प्रो डॉ.कुमार देवेंद्र सिंह ने अपनी कविता “हिंदी यो तो अंतरिक्ष से बड़ी है।

सभी भाषाओं के साथ खड़ी है” सुनकर हिंदी की विशालता पर प्रकाश डाला, फिर कवि सुरेश कुमार चौबे ने हिंदी की विशालता को उसके वर्णों के साथ अपनी रचना ” राष्ट्रभाषा की है ये हालत हमारे देश मे,आज हिंदुस्तान में मनरहा हिंदी दिवस है ” इसके साथ डॉ.कामेश्वर प्रसाद सिंह ने विश्व हिंदी दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी नहीं। जाननेवाले तुलसी,सूर,जायसी,प्रसाद, महादेवी,पन्त,दिनकर आदि से अनभिज्ञ रहते,हीनता की भाषा नही, गौरव की भाषा है हिंदी,मंच संचालन करते हुए डॉ. ऐनुल बरौलवी ने अपनी ग़ज़ल के साथ हिंदी के माधुर्य सरलता ,स्वच्छता सहजता की प्रस्तुति की मजरुम के दिलो से मैं डर चुरा लेता हूँ, कर बाहबहि लूटी ,इस अवसर पर पत्रकार नागमणि ,डॉ. योगेंद्र ठाकुर ,सूर्य प्रकाश,अजय कुमार,कमल देव सिह बबन सिंह आदि उपस्थित रहे धन्यवाद ज्ञापन प्रिय रंजन सिंन्हा अधिवक्ता ने की ।