Home

मूर्ति विसर्जन के दौरान तलाब में डूबने से युवक की मौत


भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के बनकट गांव में शनिवार के सांध्य में मूर्ति विसर्जन के दौरान तलाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है।मृत युवक गांव के टुनटुन साह का 35 वर्षीय पुत्र संजीत साह है।घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था।जिसके चार दिन बाद मूर्ति का विसर्जन गांव के ही तलाब में कर रहे थे। इसी दौरान युवक अधिक पानी मे चले जाने से डूब गया।मूर्ति विसर्जन कर गांव के सभी लोग घर पहुच गए लेकिन संजीत अपने घर नहीं पहुचा। कुछ देर बाद इनके बच्चों ने इनकी खोजबीन करना शुरू किया तो देखा कि तलाब के किनारे संजीव का चप्पल व मोबाइल पड़ा है।इसे देख बच्चे रोने लगे। बच्चों के रोने की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठा होकर शव की तलाश करने लगे तो करीव एक घंटे बाद शव को पानी से निकाल गया।युवक की मौत की खबर को सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया।मौत की खबर सुनते ही पत्नी मधु देवी,माता उर्मिला देवी,पिता टुनटुन साह,पुत्र धड़कन कुमार,विशाल कुमार व अंशु कुमार के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।तथा देखते ही देखते इनको चाहने वालो की भीड़ लग गई।सूचना मिलते ही सीओ युगेश दास,एसआइ उमाकांत यादव व एसआइ रामविलास यादव पुलिस बल के साथ पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा दिया।
मौके पर मुखिया मनोज साहनी,पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र सिंह,ब्रह्मा साह,केशव प्रसाद,सरपंच लालबाबू साह, कामेश्वर राय,योगेंद्र राय,बलवान राय,सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।