Homeदुर्घटनादेशबिहार

वैशाली में सीटीइटी परीक्षा देने जा रहे नौजवान सड़क हादसे का शिकार,मौत,मचा कोहराम

एक बड़ा भाई मोहम्मद कुतुब उद्दीन बुरी तरह घायल,पटना के अस्पताल मे चल रहा इलाज

नमदीदा लोगों ने किया सुपुर्द ए खाक,हर तबके लोग मर्माहत

वैशाली,मोहम्मद शाहनवाज अता

हाजीपुर(वैशाली)जिले के हाजीपुर शहर के एसडीओ रोड निवासी जिला उर्दू टीचर एसोसिएशन वैशाली के जिलाध्यक्ष व प्रसिद्ध सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मोहम्मद अजीम उद्दीन अंसारी का नौजवान बेटा मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी का एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गया।वहीं उससे एक बड़ा भाई मोहम्मद कुतुब उद्दीन अंसारी बुरी तरह घायल हो गया।जिसका इलाज पटना स्थित अस्पताल में जारी है।घटना की खबर से वैशाली जिले में गम की लहर है।वहीं एसडीओ रोड स्थित घर पर कोहराम मचा है।लोगों की भीड़ मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी के आखरी दीदार के लिए उमड़ पड़ा।दोनों भाई एक साथ अपनी मोटरसाईकिल से पटना सीटीइटी का परीक्षा देने जा रहा था की दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए।जिसमें मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी की मौत हो गई।जो भाइयों में पांचवे नंबर पर था।ये छह भाई थे।ये सभी भाई नेक,खुश अखलाक,मिलनसार के साथ-साथ घर पर आने वाले सभी लोगों का खुशी खुशी इस्तकबाल करते।मोहम्मद अजीम उद्दीन अंसारी भी इस बुढ़ापे की उम्र में खुद बहुत सक्रिय हैं।ये उर्दू टीचर एसोसिएशन के अलावा उर्दू एक्शन कमिटी वैशाली के जिलाध्यक्ष,इसलाहे मिल्लत कमिटी वैशाली,मिल्ली काउंसिल व अन्य संगठन के सदस्य हैं।जबकि उर्दू दैनिक समाचार पत्र पिन्दार के जिला संवादाता भी हैं।ये भी खुश अखलाक और मिलनसार है।सभी से हमेशा मिलते जुलते रहते है।चाहे वह कोई भी हो।इनके लिए सभी लोग अच्छे हैं।यूं कहें कि ना केहू से दोस्ती,न केहू से बैर।मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी की मौत की खबर से जिले के शिक्षक,पत्रकार,समाजिक कार्यकर्ता समेत हर तबके के लोग मर्माहत हैं।मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी का नमाज ए जनाजा देर शाम हाजीपुर पहुंचा।जनाजा की नमाज देर रात होने के बाद नजदीकी कब्रिस्तान में नमदीदा लोगों ने सुपुर्द ए खाक कर दिया।मरहूम के लिए दुआ ए मगफिरत की दरख्वास्त है।