जरुतमन्दों के बीच राशन वितरण को आगे आए युवा नेता सुमित कुमार गुप्ता
बनियापुर (सारण)बनियापुर विधानसभा के सभी जरुतमन्दों के बीच राशन वितरण को आगे आए युवा नेता सुमित कुमार गुप्ता। उन्होंने ने राशन वितरण का दौरान नावेल कोरोना वायरस से बचाने को लेकर लोगों में सोसल डिस्टेन्स बनाकर रहने की लोगों से अपील किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय के पूरी दुनियाके कोरोना के कहर के कारण मानव जाति के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। जिसके कारण प्रतिदिन मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले परिवारों के सामने भोजन की संकट उतपन्न हो गयी है।
इस हालत में हम जैसे लोगों का कर्तव्य बनता है कि इस दुःख के घड़ी में लोगों के बीच राशन का वितरण करना है।आगे उन्होंने ने बताया कि विधानसभा के 39 पंचायतों में प्रतिदिन जरुतमन्दों के बीच पांच किलो चावल या आटा वितरण किया जा रहा है।