Homeदेशबिहारविचारसाहित्य

युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए दृढ़ संकल्प और प्रबल इछाशक्ति की आवश्यकता है:सचिव अतिदेवानंद

सारण(बिहार)रामकृष्ण मिशन छपरा के तत्वावधान में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उप लक्ष्य में ” राष्ट्र निमार्ण, युवा और वर्तमान परिस्थिति‍या ” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमे बहुत सारे विद्वान और युवाओं ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज ने कहा युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए दृढ़ संकल्प और प्रबल इच्छा शक्ति की आवश्यकता है।

इसके लिए मन की एकाग्रता की आवश्यकता है तभी जाकर हमारे अंदर शक्ति संचय होगा और हमारा आत्म बल विकसित होगा।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जगदम महाविद्यालय के अग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ अमरनाथ प्रसाद ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम जीवन में हार नहीं माने, कोशिश करते रहे और हर चुनौतियों को आत्मविश्वास के साथ वीरता पूर्वक सामना करें।

कार्यक्रम के अध्यक्षता शहर के सुप्रसिद्ध विद्वान प्रो डॉ एच के वर्मा ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के अग्निमंत्र और स्वदेश मंत्र को आत्मसात कर नौजवान आगे बढे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. बल्मीकि कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन फेस ऑफ फ्युचर इंडिया के संयोजक मंटू यादव ने किया. इस अवसर पर क्रीड़ा शिक्षक सुरेश सिंह, डॉ शशि रंजन, आश्रम की शिक्षिका निधि कुमारी, मंजू देवी, कविता देवी, मिकी,संगीता मौजूद थे। सेमिनार में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में अज़ाद यादव,अतुल सिंह,रंजीत कुमार,जैकी चौधरी,राहुल,सोमया,विंनी,राधा, विजया,रजनी सौरभ,सागर ने अपने विचार व्यक्त किए।