Homeदेशबिहाररोजगार

21 युवाओं का फ्यूज़न फाइनेंस में हुआ चयन

छपरा:अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा 22 जुलाई 2025 को अमनौर प्रखंड परिसर में एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सहायक निदेशक (नियोजन) भरत जी राम के निर्देश पर हुआ। इसमें फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड ने रिलेशनशिप ऑफिसर और सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी की।

शिविर का उद्घाटन नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने किया। उन्होंने युवाओं को सरकारी नियोजनालयों द्वारा आयोजित नि:शुल्क रोजगार शिविरों की जानकारी दी। साथ ही चेताया कि किसी दलाल या फर्जी संस्था के झांसे में न आएं। उन्होंने युवाओं को रोजगार के अवसरों की जानकारी दी और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

शिविर में कुल 111 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से 21 का औपबंधिक चयन हुआ। चयन साक्षात्कार के आधार पर किया गया। इसमें संवाद क्षमता, उत्पाद की समझ और प्रोफेशनल व्यवहार को परखा गया। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति सीवान और गोपालगंज जिलों में होगी।

शिविर की सफलता में सहायक निदेशक भरत जी राम, नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती, प्रशिक्षु नियोजन पदाधिकारी क़ुदरतुल्लाह फ़राज़, जिला कौशल प्रबंधक भरत भूषण, नियोजनालय छपरा के सहकर्मी और बीएसडीसी अमनौर के सहयोगियों की अहम भूमिका रही।