छपरा:मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। विधायक रामानुज प्रसाद, डॉ. सीएन गुप्ता और जनक सिंह भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि तरैयां, गरखा और सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से युक्तिकरण के प्रस्ताव मिले थे। इन पर संबंधित इआरओ ने स्थल जांच की। डीसीएलआर मढ़ौरा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सोनपुर और डीपीआरओ ने जांच रिपोर्ट सौंपी। अधिकतर मामलों में पुराने प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार अब 1200 मतदाताओं पर एक बूथ बनेगा। पहले 1500 मतदाताओं पर बूथ बनते थे। जिले में पहले 3039 बूथ थे। अब 471 नए बूथ बनेंगे। कुल संख्या बढ़कर 3510 हो जाएगी। अधिकतर नए बूथ पुराने भवन परिसर में ही रहेंगे। सिर्फ 8 बूथों के भवन बदलने का प्रस्ताव है।
जिलाधिकारी ने कहा कि 12 जुलाई को अंतिम प्रस्ताव निर्वाचन विभाग को भेजा जाएगा। आयोग से स्वीकृति की अंतिम तिथि 18 जुलाई तय है। एक अगस्त को अंतिम मतदान केंद्र सूची प्रकाशित होगी।
उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का भी जिक्र किया। सभी विधायकों और दलों से सहयोग की अपील की। कहा कि बीएलए फॉर्म बांटें और जमा कराएं। जिनके नाम 2003 की सूची में हैं या उनके पुत्र-पुत्री हैं, उन्हें कोई कागज देने की जरूरत नहीं। सिर्फ हस्ताक्षरित गणना फॉर्म जमा करना होगा। दावा-आपत्ति के समय जरूरत पड़ने पर कागज लिए जा सकते हैं।
बैठक में उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, एनडीसी रवि प्रकाश, डीआईओ तारणी कुमार और डीईओ निशांत किरण मौजूद रहे।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment