Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

हाइड्रोसील के 477 मरीजों की अब तक हुई सर्जरी

मोतिहारी:फाइलेरिया के कारण पुरुषों में हाइड्रोसील की समस्या बढ़ रही है। इसमें सूजन होती है। जिले में अब तक 477 मरीजों की सर्जरी हो चुकी है। वर्ष 2025 में 42 मरीजों का ऑपरेशन हुआ है। यह ऑपरेशन राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है।

सदर अस्पताल मोतिहारी में हर मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को नि:शुल्क ऑपरेशन होता है। जिले के छह अनुमंडलीय अस्पतालों में भी हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया जा रहा है। सबसे ज्यादा सर्जरी सदर अस्पताल मोतिहारी और अनुमंडलीय अस्पताल चकिया में हुई है।

डीभीडीसीओ डॉ. शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि हाइड्रोसील का ऑपरेशन आसान और नि:शुल्क है। यह बीमारी मरीज के लिए तकलीफदेह होती है। इसका इलाज संभव है। लेकिन हाथी पांव का कोई इलाज नहीं है। इससे बचाव के लिए साल में एक बार डीईसी और अल्बेण्डाजोल की गोली जरूर लेनी चाहिए।

फरवरी में जब आशा और स्वास्थ्यकर्मी घर आकर दवा दें, तो उसे जरूर खाना चाहिए। हाथी पांव के मरीजों को अंगों की सफाई और व्यायाम की जानकारी स्वास्थ्यकर्मी देते हैं। विभाग की ओर से किट भी दी जाती है। इसमें टब, मग, तौलिया, साबुन, विशेष चप्पल और दवाएं शामिल होती हैं।

भीडीसीओ सत्यनारायण उरांव और रविंद्र कुमार ने बताया कि सभी पीएचसी और अनुमंडलीय अस्पतालों में फाइलेरियारोधी दवाएं उपलब्ध हैं। डॉ. शर्मा ने अपील की कि अगर किसी को हाइड्रोसील की समस्या हो, तो सदर या अनुमंडलीय अस्पताल में नि:शुल्क ऑपरेशन कराएं।