भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा पर जयनगर में हुई अहम बैठक
मधुबनी:भारत-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक एसएसबी कैंप जयनगर में हुई। बैठक में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए। अधिकारियों ने सीमा सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। 24 अप्रैल को मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर संभावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष चर्चा हुई।

सीमा पर कड़ी निगरानी, मानव तस्करी पर रोक, शराब की तस्करी पर नियंत्रण, बिहार में शराबबंदी को प्रभावी बनाने में नेपाल के सीमावर्ती जिलों के सहयोग, सीमा पर अतिक्रमण, जाली नोटों की रोकथाम, अपराधियों की धरपकड़, प्रतिबंधित दवाओं के दुरुपयोग और सूचनाओं के आदान-प्रदान जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने नेपाली प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के अधिकारियों को सजग रहकर आपसी समन्वय से कार्य करना होगा। भारत-नेपाल के संबंध ऐतिहासिक और गहरे हैं। दोनों देशों के बीच बेटी-रोटी का रिश्ता है।

बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी, एसएसबी के अधिकारी और नेपाल के सीमावर्ती जिलों के सीडीओ, पुलिस अधीक्षक सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।

