Home

अररिया डीएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए निर्देश दिया

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिये प्रसव संबंधी सेवाओं को बनायें बेहतर
विशेष रणनीति के तहत 12 से 14 साल के बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण करायें सुनिश्चित

अररिया(बिहार)स्वास्थ्य संबंधी मामलों की मासिक समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। योजनावार उपलब्धियों की समीक्षा के उपरांत इसमें सुधार को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। समीक्षा के क्रम में संस्थागत प्रसव, मातृ-शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने, कोरोना टीकाकरण, विधानसभावार एपीएचसी निर्माण के लिये भूमि चयन की प्रक्रिया, नियमित टीकाकरण सहित अन्य बेहतर स्वास्थ्य संबंधी अन्य सेवाओं में सुधार का निर्देश दिया गया।

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिये उठायें जरूरी कदम :

डीएम ने जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने संस्थागत प्रसव संबंधी वर्तमान उपलब्धि पर कहा कि मातृ-शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से संस्थागत प्रसव संबंधी सेवाओं को सुदृढ किये जाने की जरूरत है। साथ ही संस्थागत प्रसव संबंधी सेवाओं को विस्तारित किये जाने का निर्देश उन्होंने दिया।डीएम ने शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके गुणवत्ता में सुधार व इसके व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश उन्होंने दिया। डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत हर माह आयोजित शिविर को व्यापक पैमाने पर प्रचारित किया जाये। बैनर-पोस्टर के माध्यम से सुविधा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये।ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहुंचायी जा सके। आशा व एएनएम के माध्यम से संस्थागत प्रसव के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये। संबंधित संस्थाओं को आगामी बैठक से पूर्व संस्थागत प्रसव के मामलों में 20 फीसदी की वृद्धि सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। प्रखंड स्तर पर आयोजित बैठकों में जिला स्तर से वरीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश उन्होंने दिया।

आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रखंडवार करें कैंप आयोजित :
डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अधिक से अधिक लाभुकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके लिये प्रखंडवार कैंप आयोजित करने का निर्देश उन्होंने दिया।आगामी अप्रैल माह में निर्धारित माइक्रोप्लान के मुताबिक प्रखंडों में इसे लेकर कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया। विधानसभा वार एपीएचसी के निर्माण को लेकर भूमि चयन की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि संबंधित एमओआईसी,अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए एपीएचसी निर्माण के लिये भूमि चयन की प्रक्रिया सुनिश्चित करायें।

विशेष रणनीति के तहत टीकाकरण कार्य में लायें तेजी :
डीएम ने 12 से 14 साल आयु वर्ग के बालक-बालिकों के कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिये आगामी 29 मार्च को जिले में विशेष अभियान संचालित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने ड्यू लिस्ट के आधार पर कोरोना टीका की दूसरी डोज से वंचित लाभुकों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी मनोज कुमार, सिविल सर्जन विधानंचद्र सिंह, एसीएमओ डॉ राजेश कुमार, वीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह, डीआईओ डॉ मोईज, सीडीओ डॉ वाईपी सिंह, जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार सहित जिले के सभी पीएचसी प्रभारी, बीएचएम व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

चोरी के दस कैमरा के साथ भगवानपुर हाट दो युवक को लकड़ी नवीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…

3 hours ago

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago