Homeदेशबिहारविविध

शहजादपुर में मुहल्ला सभा में नागरिकों ने रखी मांगें

नालंदा:आज 28 अप्रैल 2025 को नगर निगम, बिहारशरीफ के तत्वावधान में “आपका शहर आपकी बात” कार्यक्रम के तहत वार्ड संख्या 50 के शहजादपुर प्राथमिक विद्यालय में मुहल्ला सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अर्चना कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, नालंदा ने की।

नगर निगम और आवास विभाग, बिहार के निर्देशानुसार नगर निगम और नगर निकायों के विस्तारित क्षेत्रों के नागरिकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के लिए आम नागरिकों से सुझाव लेने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहजादपुर में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

सभा में नागरिकों ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कई मांगें रखीं। हर घर नल का जल योजना का पूरे वार्ड में विस्तार करने की मांग की गई। पूरे क्षेत्र में जल निकासी के लिए नाला निर्माण की आवश्यकता बताई गई। सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए सामुदायिक भवन बनाने की मांग उठी। चौक-चौराहों पर रोशनी की व्यवस्था करने की जरूरत बताई गई। प्राथमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण की मांग की गई। गलियों में पीसीसी सड़क बनाने की आवश्यकता जताई गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों में शौचालय निर्माण की भी मांग की गई।

कार्यक्रम में नगर निगम, आवास विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और आईसीडीएस निदेशालय, बिहार के अधिकारी भी मौजूद रहे।