दरभंगा(बिहार)प्रेक्षागृह लहेरियासराय में बिहार दिवस समारोह 2025 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक बेनीपुर विनय कुमार चौधरी, आयुक्त दरभंगा प्रमंडल मनीष कुमार और जिलाधिकारी राजीव रौशन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिला एवं कला संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार ने अतिथियों को पाग, चादर और पौधा देकर सम्मानित किया।
आयुक्त और जिलाधिकारी ने विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाई। जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार की संस्कृति और परंपरा ने देश और दुनिया को दिशा दिखाई है। उन्होंने बिहार के ज्ञान-विज्ञान, कला, साहित्य और संस्कृत में योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मिथिला की संस्कृति आज भी मजबूती से कायम है और इसे आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि सभी को अपने इतिहास को याद रखना चाहिए। इसके बाद आयुक्त, जिलाधिकारी और विधायक ने सभी स्टॉल का अवलोकन किया। दिव्यांगजनों को 15 बैटरी चालित ट्राई साइकिल दी गई। दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को विधायक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में दरभंगा सदर विजेता और दरभंगा ग्रामीण उपविजेता रहा। बालक वर्ग में किलकारी दरभंगा विजेता और दरभंगा ग्रामीण उपविजेता बना। मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत संचालित पुरुष भिक्षुक पुनर्वास गृह सेवा कुटीर में निर्मित अगरबत्ती का उद्घाटन आयुक्त ने फीता काटकर किया।
ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता अनिल कुमार, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) राकेश रंजन, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) कुमार प्रशांत, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment