Homeदेशबिहार

गेहूं खरीद तेज करने को डीएम ने दिए सख्त निर्देश

सिवान:जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को गेहूं अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में जिले में गेहूं खरीद की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। इसके बाद डीएम ने खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया।

राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को बड़े निजी गोदाम को किराए पर लेने का प्रस्ताव कमेटी के समक्ष रखने को कहा गया। ताकि जांच के बाद प्रस्ताव पारित कर विभाग को भेजा जा सके। इससे जिले में अनाज भंडारण की समस्या नहीं होगी।

डीएम ने निर्देश दिया कि किसानों को गेहूं बेचने के 48 घंटे के भीतर भुगतान उनके खातों में किया जाए। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को राशनकार्ड धारकों की आधार सीडिंग का कार्य 30 जून तक शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश भी दिया गया।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता अधिप्राप्ति, जिला कृषि पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक और जिला सहकारिता पदाधिकारी मौजूद रहे।