दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राज्यसभा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के लिए बड़ी अपील की है।पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि मैंने शरद यादव से दिल्ली में मुलाकात की है। उनकी स्वास्थ्य ठीक नहीं है। दो महीने बाद 7 तुगलक रोड पर स्थित उनका सरकारी आवास भी छिन जाएगा। इसलिए मैं लालू यादव व नीतीश कुमार से अपील करता हूं कि शरद यादव को बिहार से राज्यसभा भेजा जाए, ताकि दिल्ली में उनका सरकारी आवास बरकरार रहे।
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शरद यादव बिहार सहित पूरे देश के बड़े स्तर नेता रहे हैं। वह सक्रिय राजनीति में आ जाएंगे।तो उनका स्वास्थ्य भी ठीक हो जाएगी। बिहार में इसी साल राज्यसभा का चुनाव है। शरद यादव ने लालू यादव और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने में मदद की थी। इसीलिए इन दोनों नेताओं को भी शरद यादव के बारे में सोचना चाहिए।
वहीं आम बजट पर जीतन राम मांझी ने कहा कि इसमें गरीब, मजदूर, किसान के लिए कुछ नहीं है।इस बजट से मैं निराश हूं।आम बजट से मध्यम वर्ग को भी कोई लाभ नहीं होगा।आम बजट 2022-23 से मैं संतुष्ट नहीं हूं।उन्होंने कहा कि आम बजट में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का भी ऐलान नहीं किया गया।बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को गरीब और पिछड़ा हुआ दिखाया गया है।जदयू तो चाहती थी, लेकिन मैं भी चाहता था कि बजट में इस बात का ऐलान हो कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा। नहीं मिलने से मैं दुखी हूं।
मांझी ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार मेरी पार्टी के समर्थन से चल रही है।हमारी पार्टी के चार विधायक हैं।यूपी चुनाव में हमें बीजेपी ने सीट नहीं दी।बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव में मुझे सीट नहीं दी गई।बिहार सरकार अपने अहम फैसलों में हमारी राय नहीं लेती है।मैं एनडीए में नाराज हूं। मतभेद हैं, लेकिन मैं एनडीए सरकार को समर्थन देना जारी रखूंगा। बातचीत के जरिए जो समस्या है, उसको खत्म करेंगे।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment