चांदपुरा हाई स्कूल के जर्जर भवन के निर्माण के लिए आंदोलन करेगी एआईएसएफ
हाजीपुर(वैशाली)ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार समेत संगठन के कई सदस्यों ने बिदुपुर प्रखंड स्थित चंदपूरा हाई स्कूल के छात्रों से मिलने पहुंचे । वहां के छात्र और ग्रामीणों ने बताया की यह हाई स्कूल के भवन पिछले कई वर्षों से जर्जर और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। यहां प्रत्येक वर्ष नवम और दशम वर्ग मिलाकर करीब एक हजार नामांकन होता है ।
लेकिन यहां छात्रों की बुनियादी सुविधाएं भी नदारद है। यहां बैठने तक की व्यवस्था नहीं है । विद्यालय के दशम वर्ग के छात्र सुधांशु कुमार ने बताया कि इस विद्यालय के सैकड़ों छात्र प्रत्येक वर्ष बिना साइकिल व छात्रवृत्ति राशि का लाभ उठाएं इस विद्यालय से पास हो जाते हैं। यहां के जनप्रतिनिधि भी वर्षों से इस विद्यालय की स्थिति को नजरअंदाज करते आए हैं।ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहां के शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए केंद्र से लेकर राज्य की सरकारें बड़ी-बड़ी दावे करते आई है । लेकिन असल में सरकारी विद्यालय की स्थिति बेहद दयनीय है ।
उन्होंने छात्रों और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन उनकी लड़ाई जरूर लड़ेगी। आने वाले समय में चरणबद्ध आंदोलन के जरिए इस विद्यालय के जर्जर भवन, छात्रवृत्ति व साइकिल राशि से वंचित छात्र छात्राओं को उनकी राशि प्रदान करने और विद्यालय सुचारू रूप से चलाए जाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे और जल्द मांग पूरा न करने की स्थिति में मजबूती के साथ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।इस कार्यक्रम में विजय कुमार, विवेक कुमार, अमित कुमार ,सुधांशु कुमार, आयुष कुमार,प्रशांत कुमार,आदित्य कुमार समेत दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment