Homeदेशबिहार

चार लाख से बना शिवालय परिसर में फेवर ब्लाक का उद्घाटन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मस्थान शिव मंदिर के परिसर में पंचायत समिति ऊषा देवी के अनुशंसा पर चार लाख रुपया खर्च कर शिवालय परिसर में फेवर ब्लाक लगाया गया है।जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान ने फीता काट किया।उन्होंने ने बताया कि स्थानीय लोगों का वर्षों से मांग था कि मंदिर परिसर में फेवर ब्लाक लगाकर मंदिर परिसर को सुंदर बनाया जाए।इसको देखते हुए मंदिर परिसर में चार लाख रुपया खर्च कर फेवर ब्लाक लगाने का काम किया गया।इस मौके पर रंजीत यादव,प्रमोद यादव,धर्मेंद्र श्रीवास्तव,झमान यादव,टुनटुन राय, पंकज यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

उन्होंने ने बताया कि स्थानीय लोगों का वर्षों से मांग था कि मंदिर परिसर में फेवर ब्लाक लगाकर मंदिर परिसर को सुंदर बनाया जाए।इसको देखते हुए मंदिर परिसर में चार लाख रुपया खर्च कर फेवर ब्लाक लगाने का काम किया गया।इस मौके पर रंजीत यादव,प्रमोद यादव,धर्मेंद्र श्रीवास्तव,झमान यादव,टुनटुन राय, पंकज यादव सहित अन्य उपस्थित थे।