Home

स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश

सिवान(बिहार)राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के तहत जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का निरीक्षण किया गया। राज्य स्तर की दो सदस्यीय टीम ने आंदर प्रखंड के रकौली और बसंतपुर प्रखंड के कुमकुमपुर स्थित एचडब्ल्यूसी का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान कुछ अधूरे कार्य पाए गए। टीम ने इन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि एनक्यूएएस की शुरुआत 2017 में की गई थी। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना है। जिला अस्पताल, सीएचसी और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इन मानकों के आधार पर सेवाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों को अपनी गुणवत्ता का स्वयं मूल्यांकन करना जरूरी है।

जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन डॉ कुमार अभिमन्यु और पीरामल स्वास्थ्य की रानी कुमारी गुप्ता के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बसंतपुर के कुमकुमपुर एचडब्ल्यूसी में टेलीकंसल्टेंसी, रक्त जांच, एनसीडी, परिवार नियोजन, टीकाकरण, पोषण और एएनसी जैसी 12 सेवाएं दी जा रही हैं। राज्य स्तरीय टीम की सदस्य डॉ कृति धमीजा और डॉ कोमल ने इन सेवाओं का अवलोकन किया। स्थानीय कर्मियों ने एनक्यूएएस मानकों के अनुसार कार्यों को पूरा करने का प्रयास किया है। निरीक्षण के बाद टीम ने अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन, बीसीएम सरफराज अहमद और सीएचओ नवाज़ शरीफ सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

रानी कुमारी गुप्ता ने बताया कि आंदर प्रखंड के रकौली एचडब्ल्यूसी में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद के निर्देश में यह सुधार हुआ है। डीपीएम विशाल कुमार, डीसीक्यूए डॉ कुमार अभिमन्यु और डीपीसी इमामुल होदा के मार्गदर्शन में कार्य हो रहा है।

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा नामित डॉ आलोक कुमार और डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने स्थानीय सीएचओ बबीता सिंह से जानकारी ली। एएनएम अनुपम कुमारी और अन्य कर्मियों से परिवार नियोजन, टीकाकरण और एनसीडी स्क्रीनिंग पर चर्चा की गई। निरीक्षण के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार विश्वकर्मा, बीएचएम मधुरेन्द्र कुमार और जीएनएम प्रीतम कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

चोरी के दस कैमरा के साथ भगवानपुर हाट दो युवक को लकड़ी नवीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…

4 hours ago

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago