सारण(बिहार)छपरा शहर के श्याम चक स्थित सामुदायिक भवन में अहिंसा के पुजारी महात्मा गाँधी के 75वीं पुण्यतिथि पर एक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठि की शरुआत महात्मा गाँधी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि के साथ की गई।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सारण प्रमण्डल के संरक्षक सह सेवानिवृत्त प्राचार्य शंकर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित विचार गोष्ठी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिनेश पाल ने कहा कि जो व्यक्ति पूरे विश्व को अहिंसा का सन्देश दिया, उस व्यक्ति को अपने ही देश में हिंसा के साथ मिटाया गया लेकिन आज भी गाँधी का विचार जन-जन में जिंदा है।
हम किसी की विचारधारा व जीवन-शैली से असहमत हो सकते हैं लेकिन हमें असहिष्णु होने का हक नहीं है। अध्यक्षीय सम्बोधन में शिक्षक नेता शंकर यादव ने कहा कि आज गाँधी के जीवन-दर्शन पर हमें चलने की जरूरत है और आने वाली पीढ़ियों के बीच गाँधी को जिंदा रखने की हम शिक्षकों की जिम्मेदारी है। एल.आई.सी से सेवानिवृत्त राजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में सत्ताधारी लोग गाँधी के विचारों को गाड़ने व भुलाने में लगे हुए हैं।
राजेन्द्र कॉलेजियट के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि गाँधी अपने संकल्प से समझौता नहीं करते थे, उन्होंने अपनी माँ से वादा किया कि मांस-मदिरा का सेवन नहीं करूँगा तो उन्होंने आजीवन नहीं किया। विचार गोष्ठी का संचालन शिक्षक नेता मनोज यादव ने तथा कार्यक्रम संयोजन सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम में प्रेम कुमार, अधिवक्ता गोविंद माँझी, शिवनाथ यादव, शिवपूजन प्रसाद, रामायण प्रसाद, विजय शंकर, कृष्ण कुमार दास, रविन्द्र नाथ शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment