एक व्यक्ति को रौद कर भाग रहा ट्रक सहित चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भगवानपुर हाट(सीवान)सारण जिले के सहजीतपुर थाना क्षेत्र के पिपरा के पास एनएच 331 पर गुरुवार को एक अनियंत्रित किसी सामग्री से भरा ट्रक एक व्यक्ति को रौद कर मार देने के बाद भाग रहा था ।जिसका पीछा कुछ लोग बाइक से कर रहे थे ।
इसकी सूचना मिलने पर किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को देखते हुए भगवानपुर हाट थाना के पीएसआई छपीत कुमार चौबे,एसआई अनिल कुमार सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से ट्रक को जप्त कर चालक रोहतास जिले के दाऊद थाना क्षेत्र के विठवा निवासी सरोज कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया ।
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए चालक को सहजीतपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाएगा ।

