Home

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी, दरभंगा में दलों संग बैठक

दरभंगा:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में निर्वाचन आयोग और विभाग के निर्देशों के आलोक में तैयारियों की समीक्षा की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 17 अप्रैल 2025 तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल मतदाता 29 लाख 88 हजार 175 हैं। इनमें पुरुष मतदाता 15 लाख 53 हजार 760, महिला मतदाता 14 लाख 34 हजार 366 और थर्ड जेंडर मतदाता 49 हैं।

उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को अपने बीएलए की नियुक्ति सभी मतदान केंद्रों पर करनी है। अब तक बीजेपी ने 1712, जेडीयू ने 1214, आरजेडी ने 2793, कांग्रेस ने 2344 और सीपीआई ने 24 बीएलए की नियुक्ति की है। अन्य मान्यता प्राप्त दलों से भी बीएलए की नियुक्ति का अनुरोध किया गया।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर प्रयास जारी हैं। मृत और स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

राजनीतिक दलों से भी अपील की गई कि वे अपने बीएलए और कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करें। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सुझाव भी दें।

उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत जिले में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 43 हजार 896 मतदाता हैं। इनकी सूची तैयार कर बीएलए के माध्यम से नामांकन सुनिश्चित करने को कहा गया।

लिंगानुपात अब 923 हो गया है, जो लक्ष्य 911 से अधिक है। नवविवाहित महिलाओं सहित छूटे हुए महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।

जिले में अब तक कुल 28 हजार 670 फॉर्म-07 प्राप्त हुए हैं। इनमें से 11 हजार 184 मृत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए हैं। 90 वर्ष से अधिक आयु के 4559 मतदाता मृत या स्थानांतरित पाए गए, जिनके नाम हटाने के लिए बीएलओ ने फॉर्म-07 जमा किए हैं।

राजनीतिक दलों से ऐसे मतदाताओं की सूची देने को कहा गया, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, ताकि जांच के बाद नाम हटाया जा सके। साथ ही छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए सूची देने को भी कहा गया।

हर महीने 1 से 5 तारीख के बीच मतदान केंद्रवार नवपंजीकृत, विलोपित और संशोधित मतदाताओं की सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जाती है। सभी दलों से इसे देखने का आग्रह किया गया।

मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया गया है। किसी केंद्र पर सुविधा की कमी हो तो उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को देने को कहा गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में योग्य नागरिक का नाम छूटे नहीं और अयोग्य का जुड़ने न पाए। जिला प्रशासन निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वच्छ चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें सभी राजनीतिक दलों का सहयोग जरूरी है।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष और प्रतिनिधि अशोक नायक, देवेंद्र कुमार झा, सुवंश कुमार यादव, नारायण पासवान, धनंजय कुमार सिंह, अनिल कुमार पासवान और दीपक पासवान मौजूद रहे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

चोरी के दस कैमरा के साथ भगवानपुर हाट दो युवक को लकड़ी नवीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…

1 hour ago

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago