दरभंगा:समाहरणालय दरभंगा स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में सोमवार को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर बैठक हुई। जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देश पर उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की।
उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे रैम्प, बिजली, पेयजल, फर्नीचर, प्रतीक्षा कक्ष, शेड, शौचालय, मोबाइल नेटवर्क और पहुंच पथ की स्थिति का भौतिक सत्यापन कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का स्वयं निरीक्षण करें।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए कार्य योजना बनाकर काम किया जाए। निर्वाचन कार्यों को पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में बताया गया कि 10 मतदान केंद्रों पर एक सुपरवाइजर की नियुक्ति होगी। सेक्टर पदाधिकारी को ही सुपरवाइजर बनाया जाएगा। उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक 15 दिन पर बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप की बैठक होगी। इस ग्रुप की भूमिका मतदान जागरूकता बढ़ाने में अहम रहेगी।
सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने क्षेत्र में मतदाताओं के बीच मतदान के महत्व को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे। बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल उमेश कुमार भारती, डीसीएलआर बिरौल और बेनीपुर, प्रखंड विकास अधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment