हर घर नल का जल योजना की समीक्षा, बंद योजनाओं को जल्द चालू करने का निर्देश
मोतिहारी:लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के विशेष सचिव ने समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्ण भवन में समीक्षा बैठक की। इसमें विभाग के पाँच पीएचईडी प्रमंडल- पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, छपरा और मोतीपुर के क्षेत्रीय पदाधिकारी और सभी जिलों के संवेदक शामिल हुए। बैठक में “हर घर नल का जल” योजना के परिचालन और सुदृढ़ीकरण पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण भी मौजूद थे।

विशेष सचिव ने सभी बंद योजनाओं को जल्द चालू करने का निर्देश दिया। संवेदकों को पंचायती राज विभाग से हस्तांतरित योजनाओं में मरम्मत के साथ सभी वार्डों को कवर करने की जिम्मेदारी दी गई। कार्यपालक अभियंताओं को पंप चालकों के मानदेय और बिजली बिल भुगतान के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी से समन्वय कर जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया गया। नई योजनाओं के लिए जल्द स्थल चयन और एनओसी प्राप्त करने को कहा गया। बैठक में मुख्य अभियंता, मुजफ्फरपुर, अधीक्षण अभियंता, अंचल मोतिहारी और पाँचों प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

