सिवान में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा, हर माह 14 करोड़ की पेंशन
सिवान(बिहार)जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पेंशन योजनाओं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने बताया कि जिले में 3 लाख 56 हजार विधवा, वृद्धजन और दिव्यांगजन को हर महीने डीबीटी के माध्यम से 400 रुपए उनके बैंक खाते में भेजे जा रहे हैं। इस तरह हर माह 14 करोड़ रुपए का वितरण किया जाता है।
पेंशन में जीवन प्रमाणीकरण की समस्या पर चर्चा हुई। सहायक निदेशक ने बताया कि जिन लाभार्थियों का बायोमैट्रिक या आईरिस प्रमाणीकरण नहीं हो पा रहा है, उनका भौतिक सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से कराया जा सकता है।
जिला पदाधिकारी ने मृत्यु उपरांत देय योजनाओं की भी समीक्षा की। सहायक निदेशक ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत बीपीएल परिवार के सदस्य की प्राकृतिक मृत्यु पर 20 हजार रुपए की सहायता दी जाती है। मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना में दुर्घटना या घटना में मृत्यु होने पर आश्रित परिवार को 20 हजार रुपए मिलते हैं। कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना में बीपीएल परिवार में मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 3 हजार रुपए दिए जाते हैं।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत 400 आवेदनों को 80 लाख रुपए, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना के तहत 25 आवेदनों को 5 लाख रुपए और कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत 1123 आवेदनों को 33.69 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। यह राशि लाभुकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी गई है।
मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत 5 आवेदन और मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत 33 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। इन योजनाओं के तहत कुल 38 लाख रुपए लाभुकों को बैंक एफडी के माध्यम से दिए गए हैं।
इस तरह जिले में हर माह पेंशन योजनाओं के तहत 1400 लाख रुपए और अन्य योजनाओं के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 156.69 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।

