Homeखेलदेशबिहार

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी पर राजगीर में समीक्षा

नालंदा:राजगीर में 16 अप्रैल को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस महानिदेशक सह निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी एम मल्लर विलि और जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने की। बैठक में खिलाड़ियों के ठहरने, खाने-पीने और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 4 से 15 मई तक खेल अकादमी, राजगीर में होगा। नालंदा जिले में फेंसिंग, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस और कबड्डी खेलों का आयोजन प्रस्तावित है।

बैठक में अधिकारियों को आवासन, भोजन, सुरक्षा, विधि व्यवस्था, खेल मैदान, पेयजल, सफाई, ट्रांसपोर्टेशन, शौचालय, प्रचार-प्रसार, पार्किंग और लाइटिंग की व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी और बीएसएसए के पदाधिकारी मौजूद रहे।