महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), में बुधवार को राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2022- नर्चरिंग एन्वॉयरमेंट लीडर्स का आयोजन किया है।
ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस क्लब और उन्नत भारत अभियान समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि (पीएसजी) के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण के अनुकूल व्यक्तियों व परिवारों की भूमिका आधारित उपाय, विषय पर आयोजित इस ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित कहते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों को हरित कैंपस और आस-पड़ोस के लिए निष्ठापूर्वक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण व स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण में युवाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और उनके प्रयासों से ही आने वाली पीढ़ी लाभांवित होगी। प्रो.टंकेश्वर कुमार ने इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण अभियान को मिशन मोड पर चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया और इसके लिए मिलकर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
इस ऑनलाइन कार्यक्रम के आरंभ में कार्यक्रम संयोजक प्रो. सुरेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद-2022 के लक्ष्य और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया।
विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो.दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.टंकेश्वर कुमार का परिचय भी दिया। यहां बता दे कि इस आयोजन के लिए पंजीकृत 200 से अधिक प्रतिभागियों में से 21 प्रतिभागियों का चयन विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता-एक के लिए किया गया था।
जिसमें से सर्वश्रेष्ठ पांच से आठ विद्यार्थियों को सेमी फाइनल के लिए चयनित किया जाएगा। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.दिनेश गुप्ता, प्रो.फूल सिंह, डॉ.पायल चंदेल, डॉ. रणबीर सिंह और अंत्रेश कुमार सहित पांच सदस्यों वाली समिति ने विशिष्ठ मानदंडों के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम के अंत में सह-संयोजक प्रो. प्रमोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस आयोजन में कार्यक्रम समन्वयक के रूप में डॉ. उषा नागराजन, डॉ. अनीता कुमारी और डॉ. अनूप यादव महत्वपूर्ण योगदान दिया।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment