पटना:बीपीएससी की 67वीं पीटी की ओएमआर शीट की स्कैनिंग शुरू हो गयी है। स्कैनिंग और मूल्यांकन में पूर्ण पारदर्शिता बरतने के लिए आयोग कार्यालय के संवाद कक्ष में एक बड़े टीवी स्क्रीन पर कक्ष की लाइव फुटेज दिखाने की भी व्यवस्था की गयी है जहां राज्य के अलग-अलग जिलों के परीक्षा केंद्रों से प्राप्त ओएमआर शीट की स्कैनिंग की जा रही है।
3.15 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
बीपीएससी की हुई परीक्षा में 6.02 लाख आवेदकों में से 3.15 लाख शामिल हुए थे।जो की कुल आवेदकों का 52 फीसदी है।इस परीक्षा से एक दर्जन से अधिक सेवाओं की 802 रिक्तियां भरी जाएगी।अगले 10 दिनों में सभी ओएमआर शीट की स्कैनिंग कर ली जायेगी। उसके बाद मूल्यांकन होगा और 15 नवंबर तक इनका परिणाम प्रकाशित किया जायेगा।
प्रथम दिन पटना के परीक्षा केंद्रों की ओएमआर शीट की शुरू हुई स्कैनिंग
67वीं पीटी परीक्षा का आयोजन 38 जिलों के 1153 केंद्रों पर आयोजन किया गया था।जिसमें पटना के 85 सेंटर शामिल थे। पहले दिन पटना जिले के 85 परीक्षा केंद्रों से प्राप्त 24 हजार ओएमआर सीट की स्कैनिंग शुरू की गयी है।इसके लिए पटना जिला प्रशासन की ओर से एक दंडाधिकारी भी बीपीएससी पहुंचे थे, जो यह कन्फर्म कर रहे थे कि किस परीक्षा केंद्र की कितनी ओएमआर शीट की सूचना उनकी सूची में दर्ज है, वहां से उतनी ही ओएमआर शीट आयी हैं या उससे कम या अधिक है।
चार कैमरों का एक साथ दिख रहा था लाइव फुटेज
आयोग के संवाद कक्ष में एक बड़े टीवी स्क्रीन पर चार कैमरों का एक साथ लाइव फुटेज चल रहा था।इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति उस कमरे में ओएमआर शीट की हो रही स्कैनिंग को देख सकता था।मीडिया कर्मियों को इस निगरानी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment