छात्रवृत्ति की पहली किस्त से खिले बच्चों के चेहरे
बसंतपुर(सीवान)राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में सफल बसंतपुर प्रखंड के 15 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की पहली किस्त मिली। प्रत्येक छात्र के खाते में 12-12 हजार रुपये आए। कुल राशि 1 लाख 80 हजार रुपये रही। राशि मिलते ही बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखी। परिवारों में भी उत्साह का माहौल रहा।

विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोचिंग शिक्षकों दिनेश कुमार व अरुण कुमार को दिया। इन छात्रों ने बसंतपुर मिडिल स्कूल के सामने स्थित टर्निंग पॉइंट कोचिंग में तैयारी की थी। कोचिंग शिक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है। हर साल देशभर से एक लाख छात्रों का चयन होता है। चयनित छात्रों को आठवीं से बारहवीं तक हर महीने 1000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है।

छात्रवृत्ति पाने वालों में रौनक कुमार, प्रियांशु कुमार, मनीष कुमार, कुंदन कुमार, पंकज कुमार, नितिन कुमार, आदर्श कुमार, शिवम कुमार, अल्ताफ हुसैन, आयान हुसैन सहित अन्य छात्र शामिल हैं।

आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान बसंतपुर सीवान द्वारा संचालित पराक्रमी फिजिकल एकेडमी के डायरेक्टर व फिजिकल इंस्ट्रक्टर बालेश्वर राय ने सफल छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए सम्मान समारोह होगा। जिला टॉप करने पर रेंजर साइकिल और राज्य टॉप करने पर 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

