Home

चमकी बुखार से बचाव के लिए बच्चों को रात में अच्छी तरह खिलायें भोजन

रात में बच्चों की करें निगरानी, चमकी आने पर नजदीकी अस्पताल ले जायें:
प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर 2 बेड की व्यवस्था:

गया(बिहार)जिला में जूलाई से अक्टूबर के मध्य एईएस (चमकी बुखार) के व्यापक प्रभाव को देखते हुए ​स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियां की गयी हैं। इसके मद्देनजर प्रखंड स्तरीय सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो बेड वाले तथा जिला सदर अस्पताल में चार बेड की विशेष वयवस्था की गयी है। साथ ही लोगों में इस रोग से बचाव के प्रति जनजागरूकता लायी जा रही है। चमकी बुखार की रोकथाम के लिए चिकित्सा पदाधिकारियों, जीएनएम तथा फार्मासिस्टों को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा मौजूद है। वहीं 29 मार्च को इस रोग की रोकथाम व बचाव संबंधी स्वास्थ्यकर्मियों की जिलास्तरीय प्रशि​क्षण कार्यशाला का आयोजन हादी हाशमी स्कूल सभागार में किया जायेगा।

चमकी के लक्षणों की रखें जानकारी, बच्चों को भूखा नहीं सोने दें:
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक ने बताया वैसे क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है जहां इस रोग की अधिक संभावना है। वहां लोगों को चमकी रोग के बारे में जानकारी दी जा रही है। रोग के बारे में बताया कि मस्तिष्क ज्वर या आमबोलचाल की भाषा में चमकी बुखार कहा जाने वाला यह रोग अधिकतर छह माह से 15 वर्ष तक के बच्चे को प्रभावित करता है। चमकी के साथ तेज बुखार, सिरदर्द तथा अर्ध या पूर्ण बेहोशी इसके लक्षण हैं। उन्होंने बताया आमजन में आशा, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायती राज जनप्रतिनिधि सहित प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्यकर्मियों के माध्यम से इस बात की जानकारी दी जा रही है कि बच्चों को रात में सोने से पहले भरपेट खाना जरूर खिलायें। साथ ही उन्हें भोजन में मीठा भी दें। रात में बीच बीच में इस बात की जांच करते रहें कि कही बच्चा बेहोश तो नहीं है अथवा उसे चमकी तो नहीं आया हे। बेहोशी या चमकी दिखते ही आशा दीदी को सूचित कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जायें। बताया कि रोग की रोकथाम को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज में भी 15 बेड का पीकू वार्ड बनाया गया है। रोगियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 104 एंबुलेंस की सुविधा मौजूद रहेगी ​जो पूरी तरह नि:शुल्क है। बताया की सुवर पालन करने वाले सुवर बाड़ा को घर से दूर रखें।

बचाव के लिए जरूरी सावधानियां:

  • बच्चे बेवजह धूप में घर से न निकलें,
  • गन्दगी से बचें , कच्चे आम, लीची व कीटनाशकों से युक्त फलों का सेवन न करें।
  • ओ आर एस का घोल, नीम्बू पानी, चीनी लगातार पिलायें।
  • रात में भरपेट खाना जरूर खिलाएं।
  • बुखार होने पर शरीर को पानी से पोछें।
  • पारासिटामोल की गोली या सिरप दें।
Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

2 weeks ago

छठ पर्व : प्रकृति और पर्यावरण का संगम:डॉ. नंदकिशोर साह

पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…

3 weeks ago