भगवानपुर हाट(सीवान)बीपीएससी द्वारा रविवार की शाम 64वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। जिसमे प्रदेश भर में 1454 छात्र सफल घोषित किए गए।जिसमे प्रखंड से दो बेटियों के रेवेन्यू ऑफिसर(सीओ) के लिए क्वालीफाई किया है।दोनों बेटियों के बीपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई करने पर उनके गांव व पूरे प्रखंड में खुशी का माहौल है। रेवेन्यू ऑफिसर के लिए क्वालीफाई करने वाली प्रखंड की दो बेटियों में एक सरसैंया गांव के मोहम्मद ताहिर हुसैन अंसारी की पुत्री शम्मा परवीन तथा दूसरी पंडित के रामपुर गांव के गणेश राम की पुत्री उषा कुमारी है। उषा कुमारी ने पहले प्रयास में हीं सफलता हासिल की है।
उषा आगे चलकर आईएएस बनेगी
उषा कुमारी ने बताया कि उन्हें आगे चलकर आईएएस बनना है। उसके पिता गणेश राम बक्सर से लेबर इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। फिलहाल उसका पूरा परिवार पटना में रहता है। वह अविवाहित है।जबकि शम्मा परवीन के पिता असम के नॉर्थ लखीमपुर के ढेकुआ खाना में जूता-चप्पल का व्यवसाय करते हैं। वह प्रखंड के जानेमाने मौलाना नुरुद्दीन अंसारी की भगिनी (भांजी) है। बीपीएससी की 63वीं परीक्षा में उसका चयन एलईओ के पद पर हुआ था।
फिलहाल वह गोपालगंज में एलईओ के पद पर कार्यरत है। इसी साल 24 फरवरी को पचरुखी के शाह तकिया गांव के रेफाकत हुसैन से उसकी शादी हुई है। उसके पति समस्तीपुर में इन्कम टैक्स में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। दोनों बेटियों की सफलता पर खुशी व्यक्त करने वालों में एएसपी नेता एजाज अहमद सिद्दीकी, सांसद प्रतिनिधि अवधेश पांडेय,जफर अली,जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू,पैक्स अध्यक्ष संजय शर्मा, रिटायर बीईओ मो. कमरुद्दीन अंसारी, शम्मी अख्तर, जाकिर हुसैन, मौलाना मजहरुल कादरी, उपेन्द्र सिंह, दरबारी राम,संजय प्रसाद, राकेश कुमार, राजेश कुमार, दीपक कुमार, अनुज पांडेय छोटू शामिल हैं।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment