डॉ. राज कुमार सिंह अध्यक्ष और डॉ. प्रभाशंकर मिश्र उपाध्यक्ष चयनित
वाराणसी(यूपी)पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी आफ इंडिया वाराणसी चैप्टर की आम सभा की बैठक शनिवार को गूगल मीट प्लेटफार्म पर पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी आफ इंडिया के नेशनल वाइस प्रेसिडेन्ट(नार्थ जोन) नरेन्द्र मेहता के निर्देशन में सम्पन्न हुई।
इस बैठक में वाराणसी चैप्टर की नई टीम का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इस टीम में डॉ. राज कुमार सिंह – अध्यक्ष,डॉ. प्रभाशंकर मिश्र – उपाध्यक्ष,सचिव – प्रदीप उपाध्याय,कोषाध्यक्ष – अजय सेठ,कार्यकारिणी समिति हेतु सदस्य ,अनिल कुमार जाजोदिया,राकेश सिन्हा,मिथिलेश श्रीवास्तव,ज्ञानेन्द्र उपाध्याय,राष्ट्रीय कार्यकारिणी हेतु प्रदीप उपाध्याय,अमिताभ भट्टाचार्य का चयन किया गया। नरेन्द्र मेहता जी ने इस अवसर पर कहा कि आज कोविड काल में जनसम्पर्क के स्वरुप में व्यापक बदलाव आया है।इस अवसर पर दोबारा चयनित अध्यक्ष डा आर के सिंह ने पूर्व कार्यकाल के कार्यो को बैठक में प्रस्तुत किया तथा कहा कि वाराणसी चैप्टर राष्ट्र निर्माण के कार्यो को प्रमुखता देते हुए वाराणसी चैप्टर को अग्रणी बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप उपाध्याय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश श्रीवास्तव ने किया। बैठक में प्रमुख रुप अनिल जाजोदिया,अजय मिश्र, मीनाक्षी उपाध्याय, राकेश सिन्हा सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किया।