Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

हाथों से ही फैलता है संक्रमण इसलिए हाथों की स्वच्छता के प्रति सजग रहना बहुत जरूरी है

कटिहार(बिहार)ग्लोबल हैंड वॉश डे के शुभ अवसर पर डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान। इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी कटिहार के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल, कोढा विधायक कबिता पासवान, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान कृष्णानंद सदा, चिकित्सा पधादिकारी डॉ राकेश और डॉ प्रीति ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक स्वागत गान की प्रस्तुति करी साथ ही नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा हाथ धोने से होने वाले फायदे के बारे में प्रस्तुति की माध्यम जागरूकता कार्यक्रम हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल ने कहा कि हाथ धोना स्वस्थ जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। विशेष रूप से इस चुनौतीपूर्ण समय में जहां हम अभी भी कोविड-19 से लड़ रहे हैं। यह बच्चों, बुजुर्गों और विशेष प्रकार की बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सबसे प्रभावी तरीका ठीक तरह से हाथ धोना है जिससे संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।डब्ल्यूएचओ के वैश्विक सुझाव में कोविड-19 महामारी को रोकने और नियंत्रित करने और इससे व्यवहार में लाने के लिए हाथ की स्वच्छता का लक्ष्य रखा गया। लोगों में हाथों की धुलाई के प्रति जागरूकता के मकसद से पूरे विश्व में 15 अक्टूबर को हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है। विधायक कबिता पासवान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को हराने मे हाथों की सफाई खूब काम आई है। हाथों की स्वच्छता हर संक्रमण से हमें बचाती है। बच्चों में सबसे अधिक संक्रमण हाथों से ही फैलता है इसलिए हाथों की स्वच्छता के प्रति सजग रहना बहुत जरूरी है। बीमार करने वाले वायरस और बैक्टीरिया इतने सूक्ष्म होते हैं कि हमें दिखाई नहीं देते हैं। डॉ राकेश एवं डॉ प्रीति के द्वारा हाथ धोने का सही तरीका लोगों को बताया गया। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रधानाध्यापक सुबोध प्रसाद ने किया। कार्यक्रम समन्वयक शंभू कुमार सिंह, जिला लीड अनिल कुमार, विद्यालय समन्वयक चंद्रकांत भारती, सोमनाथ प्रमाणिक, सागर कुमार, श्रीनाथ साह, लतिका कुमारी, फैयाज एवं जीशान सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं,विद्यालय के आसपास के ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।