Home

मीडिया अध्ययन के नव-प्रवेशित विद्यार्थियों का उन्मुखीकरण सह पुस्तक लोकार्पण

मोतिहारी(बिहार)महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के नव-प्रवेशित शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के जिला स्कूल स्थित परिसर के पंडित राजकुमार शुक्ल सभागार में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती बंदना के साथ हुई। इस अवसर पर मीडिया अध्ययन विभाग के नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि ये विश्वद्यालय नया जरुर है लेकिन आप सभी नव-प्रवेशित छात्र ही एक दिन हमारी सफलता के आयामों को देश दुनिया में स्थापित करेंगे। कुलपति प्रोफेसर शर्मा ने अपने संबोधन में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए निर्भय होकर आगे बढ़ने का मूल मंत्र दिया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति ने मीडिया अध्ययन विभाग के शिक्षकों द्वारा कोरोना संकट के समय आयोजित किये गये वेबीनार एवं ई-वर्कशॉप एवं विभिन्न रचनात्मक कार्यों की सराहना की।

इस मौके पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी ने सभी नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए मीडिया को ना सिर्फ लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा बल्कि मीडिया की भूमिका को समाज के लिए अति महत्वपूर्ण बताया। गोपाल रेड्डी ने महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए मीडिया अध्यन के विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार समेत सभी शिक्षकों की सराहना की।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकाय के डीन प्रोफेसर विकास पारीक ने नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी। समारोह के प्रारम्भ में मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार ने कुलपति एवं गण-मान्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंत में मीडिया अध्ययन विभाग के प्रोफेसरों द्वारा लिखित तीन पुस्तकों का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति श्री संजीव कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इसमें से प्रथम पुस्तक ‘एडवर्टाइंजिंग एंड पब्लिक रिलेशन्स’ जो कि मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार के द्वारा लिखी गई है। जबकि दूसरी पुस्तक ‘कोरोना एक त्रासदी’ मीडिया अध्ययन विभाग के दो प्रोफेसरों डॉ अंजनी कुमार झा एवं सुनील दीपक घोड़के द्वारा लिखी गई है। तीसरी पुस्तक ‘वूमन एंड चिल्ड्रन इन इंडियन टीवी सीरियल्स’ मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ साकेत रमण एवं पुनीत भल्ला द्वारा लिखी गई है। इस मौके पर नव-प्रवेशित विद्यार्थियों ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये जिनमें पी-एच. डी. शोधार्थी नीरज कुमार सिंह*, एम. फिल. शोधार्थी रविंद्र चौहान, एम. ए. पत्रकारिता एवं जनसंचार से अभिषेक कुमार, बी. ए. जर्नलिज्म से कुमारी आस्था रानी एवं कुमारी अंकिता प्रमुख थीं। नव-प्रवेशित विद्यार्थियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका सहायक प्रोफेसर डॉ परमात्मा कुमार मिश्र के द्वारा की गई। कार्यक्रम के अंत में विभाग के सह प्रोफेसर डॉ अंजनी कुमार झा ने वि. वि. के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा एवं सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर पी-एच. डी. शोधार्थी नवीन कुमार तिवारी, सौवीक आचार्या, मनीष कुमार, सुनिल कुमार सिंह, तरुण कुमार ठाकुर, अमित कुमार, श्वेता मिश्रा, एम.ए. जर्नलिज्म से अंकित, मृणाल, सुरभी एवं पल्लवी ने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में अपना-अपना दायित्व निभाया।