Homeदेशबिहारविविध

जातिगत जनगणना को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के सचिन ने समीक्षात्म बैठक कर दिया आवश्यक निर्देश

बसंतपुर(सीवान)प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में बुधवार को जातिगत गणना 2022 के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मोहम्मद सोहेल ने समीक्षात्मक बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने कहा की किसी भी स्तर से कोई भी घर छूटे नहीं और ना ही कोई घर दोबारा रजिस्टर में अंकित हो।जातिगत जनगणना में पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाए एवं प्रतिदिन का गणना कार्यों का सत्यापन भी होना चाहिए।खास बात का भी ध्यान होना चाहिए की समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण किया जाए अन्यथा किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में एडीएम जावेद हसन अंसारी, एसडीएम संजय कुमार महाराजगंज,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी,बीडीओ महाराजगंज डॉ. रवि कुमार, बीडीओ भगवानपुर डॉ. कुंदन,बीडीओ लकड़ी नवीगंज सुशील कुमार,बीडीओ दरौंदा दिनेश कुमार, बीडीओ गोरियाकोठी अमरेंद्र सिन्हा, बीडीओ बसंतपुर रंजन लाल निगम, सीओ बसंतपुर सुनील कुमार, बसंतपुर कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, मास्टर ट्रेनर बृजकिशोर कुमार,राकेश कुमार, मृत्युंजय तिवारी सहित महाराजगंज के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहें।जातीय जनगणना प्रखंडवार 7 जनवरी से शुरू हो गया है। गणना कर्मी अलग अलग गावों में पहुंचकर जाति आधारित जनगणना कार्य में जुटे हुए हैं। अब तक दो प्रखंड भगवानपुर,प्रखंड एवं नगर पंचायत बसंतपुर का किए गए कार्यों का भौतिक निरीक्षण हुआ।