Homeदेशबिहारराजनीति

जेडीयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी को दिखाई आइना

कहि बड़ी बात:नीतीश कुमार ही एनडीए है,एनडीए ही बिहार में नीतीश कुमार है:उपेंद्र कुशवाहा

पटना(बिहार)भले ही सूबे के मुखिया नीतीश कुमार इन दिनों खामोश हों। लेकिन उनके पार्टी के नेता उनके पक्ष में खूब बोल रहे हैं। नीतीश कुमार की खामोशी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद जब नीतीश कुमार बोलेंगे तो बड़ा बोलेंगे। लेकिन, उनके नेता यह कह रहे हैं कि वह एनडीए में रहेंगे तो नीतीश कुमार ही चेहरा होंगे।जेडीयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी को आइना दिखाते हुए साफ कहा कि बिहार में जब से एनडीए है, नीतीश कुमार ही उसके चेहरा है और आगे भी नीतीश कुमार ही उसके चेहरा बने रहेंगे।

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने इशारों-इशारों में यह भी जता दिया बिहार एनडीए का अस्तित्व नीतीश कुमार से ही है। बाकी किसी किसी भी नेता में यह कद नहीं है कि वह एनडीए का चेहरा बन जाए। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा नीतीश कुमार ही एनडीए है,बिहार में एनडीए ही नीतीश कुमार है।

नीतीश कुमार के बारे में गलतफहमी में कोई ना रहे- उपेंद्र कुशवाहा
जेडीयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने स्पष्ठ कहा कि किसी भी व्यक्ति या नेता के मन में यह गलतफहमी है तो वह गलतफहमी को निकाल दें। नीतीश कुमार एनडीए के चेहरा थे, जब से एनडीए की शुरुआत बिहार में हुई है। आज भी एनडीए के चेहरा हैं और जब तक आगे एनडीए को रहना है तब तक नीतीश कुमार ही इसके चेहरा रहेंगे।उन्होंने इसरो ही इसरो में बीजेपी के नेता कोई गलतफहमी में अगर कोई जीता है तो उनसे मेरा विशेष रूप से आग्रह है कि वह खुद भी गलतफहमी में ना रहे, ऐसी बात से कार्यकर्ताओं में गलतफहमी होती है।

कुशवाहा ने कहा कि राजद से हमारी विचारधारा कई मुद्दों पर मिलती है
कुशवाहा ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि राजद से हमारी विचारधारा कई मुद्दों पर मिलती-जुलती है। इसलिए बार-बार कई सवाल उठते हैं। लेकिन व्यवहारिकता में हमदोनों में काफी अंतर है।
धर्मेंद्र प्रधान ने भी नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता माना था।पिछले दिनों बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जब पटना पहुंचे थे तो उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद जब वह बीजेपी कार्यालय गए तो उन नेताओं के साथ उन्होंने मीटिंग की जो लगातार नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते रहे हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने उन सभी नेताओं का क्लास भी लिया था और साफ तौर पर उन्हें हिदायत दी थी कि नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलना है।
इस मीटिंग के बाद जब धर्मेंद्र प्रधान ने बयान दिया था तो उन्होंने साफ तौर पर यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरा है और 2025 के मुख्यमंत्री के चेहरा भी नीतीश कुमार ही होंगे। इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा का यह बयान आना इस बात को और मजबूत करता है कि एनडीए में नीतीश कुमार की हैसियत काफी मजबूत है और जो लोग कुछ बयान दे रहे हैं उससे नीतीश कुमार की हैसियत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।