06 माह के बच्चे को दंपती को गोद सौंपा गया
गोपालगंज:दत्तकग्रहण नियमावली, 2022 के तहत बुधवार को जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच ने एक निसंतान दंपती को 6 माह के बच्चे को गोद सौंपा। यह प्रक्रिया कार्यालय कक्ष में पूरी की गई। इससे पहले 20 फरवरी 2025 को इस बच्चे को प्री-अडॉप्शन फोस्टर केयर में दिया गया था।दत्तकग्रहण विनियम-13 और विनियम-36 के अनुसार दो माह के भीतर अंतिम आदेश जारी करना होता है।

इसी के तहत यह प्रक्रिया पूरी की गई। इससे पहले 7 जनवरी 2025 को भी एक अन्य बच्चे को गोद दिया गया था।इस मौके पर डीएम ने जिले के लोगों से अपील की कि यदि कोई अनाथ या परित्यक्त बच्चा मिले तो उसे समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला बाल संरक्षण इकाई, हजियापुर, गोपालगंज के विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में सौंपें।
निसंतान दंपती बच्चा गोद लेने के लिए CARA की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।विशेष जानकारी के लिए समन्वयक विजय कुमार से मोबाइल नंबर 8210491152 पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर सहायक निदेशक प्रशांत मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता कुमारी अन्नू, परामर्शी रामाकांत गुप्ता, महेश कुमार और समन्वयक विजय कुमार मौजूद रहे।