10 चोरी की बाइक और 110 लीटर शराब बरामद
छपरा:सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। नगर थाना क्षेत्र में बाइक गश्ती, एएलटीएफ टीम और नगर थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में चोरी की 10 मोटरसाइकिल और 110 लीटर देशी शराब बरामद हुई।

23 जून 2025 को नगर थाना को सूचना मिली थी कि अड्डा नंबर 02 के पास झाड़ियों में अज्ञात चोरों ने चोरी की बाइक छिपा रखी है। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर छापेमारी की। छापेमारी में 10 चोरी की बाइक और 110 लीटर देशी शराब बरामद की गई।

इस मामले में नगर थाना में कांड संख्या 363/25, दिनांक 23.06.25 को धारा 317 (5) बीएनएस और 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरोह में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

छापेमारी टीम में नगर थाना के थानाध्यक्ष, अन्य पुलिसकर्मी और एएलटीएफ टीम शामिल थी।

