Homeक्राईमदेशबिहार

111 लीटर विदेशी शराब जब्त, एक धंधेबाज गिरफ्तार

दाउदपुर:सारण पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता पाई। दाउदपुर थाना क्षेत्र में 111.55 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गईं।

घटना 5 जुलाई की है। दाउदपुर थाना को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गोबराही गांव के रास्ते शराब की खेप लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही शिव शक्ति धाम के पास सघन वाहन जांच शुरू की गई। जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। मौके से रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया। वह ताजपुर, थाना मांझी का रहने वाला है।

इस मामले में दाउदपुर थाना में कांड संख्या 172/25, दिनांक 6 जुलाई 2025 को बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है।

जब्त सामानों में 111.55 लीटर विदेशी शराब और दो मोटरसाइकिल शामिल हैं। कार्रवाई में दाउदपुर थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।