सारण में सड़क जाम और पुलिस पर हमले के 14 आरोपी पकड़े
सारण:अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी गांव में सड़क हादसे के बाद उपद्रव करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अब तक की छापेमारी में 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। 6 नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है।

घटना 9 अप्रैल की है। गांव में एक 18 चक्का ट्रक की टक्कर से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे लेकर सड़क जाम कर दी थी। सूचना मिलते ही अमनौर थाना की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस लोगों को समझा रही थी, तभी भीड़ उग्र हो गई। भीड़ ने सब इंस्पेक्टर संजय कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। जान बचाने के लिए उन्होंने दो राउंड हवाई फायरिंग की। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मढ़ौरा के डीएसपी और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हालात पर काबू पाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ट्रक चालक को भीड़ से बचाकर अमनौर थाना लाया गया। घायल एसआई संजय कुमार को पीएचसी अमनौर से प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया।
पुलिस ने सड़क जाम हटाकर यातायात बहाल किया। सरकारी काम में बाधा और पुलिस पर हमले के मामले में अमनौर थाना में केस दर्ज किया गया है। कांड संख्या 95/25 के तहत बीएनएस की कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर 14 उपद्रवियों की पहचान हुई। इनमें 8 को गिरफ्तार किया गया। 6 नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। सभी को कोर्ट भेजा जा रहा है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही वारंट और कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए सख्त सजा दिलाई जाएगी।
गिरफ्तार आरोपियों में लाल देव राय, रामबाबू राय, राकेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, पंकज कुमार (पिता जलेश्वर राय), उदित कुमार, पंकज कुमार (पिता सुरेन्द्र राय) और चंदन कुमार शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम जहरी पकड़ी, थाना अमनौर, जिला सारण के रहने वाले हैं।
पुलिस टीम में मढ़ौरा के डीएसपी, मशरक के अंचल निरीक्षक, अमनौर थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।