Homeदेशबिहारविविध

14 दिव्यांगों को मिली बैटरी ट्राईसाईकिल, 2 को सामान्य

मधुबनी:जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर पंडौल बुनियाद केंद्र में 14 दिव्यांग लाभुकों को बैटरी चालित ट्राईसाईकिल और 2 लाभुकों को सामान्य ट्राईसाईकिल दी गई। वितरण सदर अनुमंडलीय बुनियाद केंद्र से किया गया।

सदर अनुमंडल के 20 लाभुकों को कॉल कर बुलाया गया था। इनमें से 14 लाभुक बैटरी चालित ट्राईसाईकिल लेने पहुंचे। 2 लाभुकों को सामान्य ट्राईसाईकिल दी गई। वितरण का शुभारंभ एडीएसएस आशीष अमन ने हरी झंडी दिखाकर किया।

वितरण से पहले लाभुकों को ट्राईसाईकिल चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद ट्राईसाईकिल सौंपी गई। लाभुकों से यूडीआईडी कार्ड बनवाने का अनुरोध भी किया गया।

जिला प्रशासन ने अपील की है कि आपदा की घड़ी में सजग और सतर्क रहें। किसी भी सहायता या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06276-222576 पर संपर्क करें।