बैटरी चालित ट्राईसाइकिल के लिए 149 लाभुकों को मिली स्वीकृति
सिवान(बिहार)जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सहायक निदेशक ने सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

संबल योजना के तहत बैटरी चालित ट्राईसाइकिल योजना की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 149 लाभुकों को 96.85 लाख रुपए की बैटरी चालित ट्राईसाइकिल के वितरण की स्वीकृति मिली है। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। लाभार्थी का चलंत दिव्यांग होना जरूरी है। दिव्यांगता 60% से अधिक होनी चाहिए। आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

सक्षम योजना के तहत संचालित बुनियाद केंद्र की समीक्षा में जिलाधिकारी ने भगवानपुर हाट और आंदर प्रखंड परिसर में अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ने के लिए प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग और दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की योजनाएं समाज के आर्थिक और शारीरिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। प्रखंडों का दौरा कर अधिक से अधिक लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
बैठक में सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग मोहम्मद मिनहाजुद्दीन, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग हिमांशु पांडे और जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र शाह खालिक अंजुम मौजूद रहे।