दरभंगा:गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत जिला गंगा समिति दरभंगा ने शनिवार को बागमती नदी के हजारीनाथ मंदिर घाट पर दीप दान और गंगा आरती का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी सह समिति अध्यक्ष राजीव रौशन के निर्देश पर हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी कैडेट्स ने नगर निगम की स्वच्छता टीम के साथ घाट की सफाई कर की। इसके बाद 1500 से अधिक दीप जलाए गए। दीपों की रौशनी से घाट जगमगा उठा। इसके बाद पंडित सौरभ शास्त्री के संचालन में भव्य गंगा आरती हुई।
गंगा समिति के जिला परियोजना पदाधिकारी फारूक इमाम ने कहा कि नदियां भारतीय संस्कृति का प्रतीक हैं। ये हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। नदियों के किनारे ही सभ्यताएं विकसित हुई हैं। धार्मिक अनुष्ठानों और तीर्थयात्राओं में इनका विशेष महत्व है।
उन्होंने कहा कि नदियों की स्वच्छता और अविरलता बनाए रखने के लिए सभी को व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभानी होगी। गंगा, उसकी सहायक नदियों, तालाबों और अन्य जल स्रोतों को साफ रखने, कूड़ा और पॉलीथिन नहीं फेंकने, जलीय जीवों और वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। घाट पर नियमित योग करने की भी शपथ ली गई।
अभियान में एनसीसी के सूबेदार सुगेन लिपचा, हवलदार बीरेंद्र राई, स्पीयरहेड टीम के मणिकांत ठाकुर, संजीव कुमार, पूजा कुमारी, मुकेश झा और अनिल चौपाल ने अहम भूमिका निभाई। आठ बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेट्स के साथ सैकड़ों आम लोग भी शामिल हुए।
छपरा(सारण)माँ तारा सेवा निधि कौनहारा महातीर्थ हरिपुर वैशाली द्वारा त्रिवेणी महाआरती कि भव्य प्रस्तुती पौष…
जनता दरबार में 40 से अधिक परिवादी हुए उपस्थित दरभंगा(बिहार)दरभंगा डीएम कौशल कुमार ने अपने…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में संचालित 49 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए मंगलवार को कस्तूरबा…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज के सभागार कॉलेज के अध्यक्ष अरुण कुमार…
छपरा:पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह भाजपा नेता अवधेश कुमार पाण्डेय को बिहार विधान…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…
Leave a Comment