Home

16 छात्रों ने पास की TET, नटराज गुरुकुल में जश्न

आंदर(सीवान)नटराज गुरुकुल संगीत महाविद्यालय आंदर के 16 छात्र-छात्राओं ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में सफलता हासिल की है। इन छात्रों ने गायन, वादन और नृत्य जैसी पारंपरिक कलाओं में शिक्षा लेते हुए परीक्षा की तैयारी की थी। परीक्षा में सफलता के बाद संस्थान में जश्न का माहौल है। सभी सफल अभ्यर्थियों को संस्था की ओर से शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

केंद्राधीक्षक सह संगीत शिक्षिका रागिनी सिंह ने कहा कि यह परीक्षा राज्य सरकार द्वारा विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति के लिए ली जाती है। इसमें शैक्षणिक योग्यता, शिक्षण कौशल और विषय ज्ञान की जांच होती है। छात्रों को लगातार शिक्षकों का मार्गदर्शन मिला। इसी कारण आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दी और सफलता पाई।

महाविद्यालय के संचालक रंजीत कुमार दुबे ने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और गुरुकुल के अनुशासित वातावरण का परिणाम है। यहां केवल संगीत नहीं सिखाया जाता, बल्कि समग्र व्यक्तित्व निर्माण पर भी ध्यान दिया जाता है। शिक्षा और संस्कृति का ऐसा समन्वय छात्रों को मानसिक और आत्मिक रूप से मजबूत बनाता है।

छात्रों की इस उपलब्धि से पूरे प्रखंड में उत्सव जैसा माहौल है। यह संस्थान शिक्षा और संस्कृति दोनों को आगे बढ़ा रहा है। महाविद्यालय के पूर्व छात्र अब विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। पचरुखी प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटवा में आदित्य तिवारी संगीत शिक्षक हैं। बैकुंठपुर प्रखंड के श्री योगेंद्र ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतीथ में प्रतिमा कुमारी संगीत शिक्षिका हैं। पूर्णिया के बड़हरा कोठी प्रखंड के रुस्तमपुर स्कूल में अपराजिता कुमारी शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।

इस अवसर पर अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक, केंद्राधीक्षक रागिनी सिंह, संचालक रंजीत कुमार दुबे, त्रिलोकीनाथ सिंह, तारा देवी, वकील बैठा और प्रीतम कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

2 weeks ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

3 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

3 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

3 weeks ago

छपरा के बाल वैज्ञानिक आशीष और प्रियंका ने राज्य स्तर पर बनाई पहचान, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया सम्मानित

छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…

3 weeks ago