Categories: Home

केयर इंडिया के 27 सदस्यों ने लगाया कोविड-19 का टीका

  • प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक एवं यूनिसेफ अधिकारी भी टीकाकरण अभियान में हुए शामिल
  • सभी पंजीकृत व्यक्ति को वैक्सीन लगाने की अपील
  • शनिवार को जिले में 520 लोगों ने लगाया टीका

पूर्णिया(बिहार)कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में सभी पंजीकृत व्यक्ति द्वारा टीका लगवाया जा रहा है। शनिवार को जिला सदर अस्पताल के टीकाकरण स्थल पर विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारियों जिसमें प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा, केयर इंडिया के डिटीएल आलोक पटनायक, यूनीसेफ के प्रमंडलीय समन्यवक शिवशेखर आनंद, सदर अस्पताल प्रबंधक शिम्पी कुमारी के अलावा केयर इंडिया के अन्य 26 सदस्ययों ने कोविड-19 टीका लगवाया। इस दौरान प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दी जा रही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। इसलिए जितने भी व्यक्ति टीकाकरण के प्रथम चरण में पंजीकृत हैं सभी को अपने तय समय पर टीका अवश्य लगवाना चाहिए।

नहीं होते वैक्सीन के कोई साइड इफेक्ट्स :

यूनीसेफ के प्रमंडलीय समन्यवक शिवशेखर आनंद ने बताया कि कोविड-19 के लिए दिया जा रहा टीका टीका पूरी तरह सुरक्षित है, इसमें किसी तरह के साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। यह सभी परीक्षण एवं जांच के बाद ही भेजा गया है। इसके प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह इस टीकाकरण अभियान में शामिल हों। दी जा रही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इससे अबतक लाभान्वित हो चुके लोगों में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं पाई गई है। किसी प्रकार की कोई भी समस्या होने कि स्थिति से निपटने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। अतः सभी स्वास्थ्य कर्मी जिसका पंजीकरण टीकाकरण के लिए हो गया है उन्हें अपना टीका जरूर लगाना चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग के लिए कार्यरत सभी लोगों को दिया जा रहा है प्रथम चरण में टीका :

केयर इंडिया डिटीएल आलोक पटनायक ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के लिए कार्यरत सभी कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस कर्मियों के साथ ही सभी डेवलोपमेन्ट सेक्टर के कर्मियों का भी पंजीकरण किया गया है। आज सदर अस्पताल में विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ही 27 केयर इंडिया कर्मियों द्वारा कोविड-19 टीका लिया गया। केयर इंडिया के साथ ही यूनीसेफ अधिकारी भी टीकाकरण में भाग लिया।

एसएमएस द्वारा मिलती है टीकाकरण समय की जानकारी :

सदर अस्पताल प्रबंधक शिम्पी कुमारी ने टीकाकरण के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण के लिए पूर्व में ही सभी कर्मियों का पंजीकरण किया गया है। टीकाकरण के लिए पंजीकृत लाभार्थियों को उनके दिए गए मोबाइल नम्बर पर एसएमएस द्वारा उनके टीकाकरण स्थल, समय और दिन की जानकारी दी जाती है। लाभार्थी अपने तय स्थल पर कोविड-19 टीका ले सकते हैं। टीकाकरण के बाद लाभार्थी को 30 मिनट तक टीकाकरण स्थल पर ही रहकर अपने स्वास्थ्य की निगरानी करवानी है।

अनुपस्थित होने पर मिलता है एक और मौका :

शिम्पी कुमारी ने बताया कि यदि कोई लाभार्थी अपने तय समय में टीका लेने में असमर्थ रहता है तो उन्हें एक अतिरिक्त अवसर टीका लगाने के लिए दिया जाता है। यदि अतिरिक्त अवसर पर भी लाभार्थी टीका लगवाने नहीं आए तो उन्हें टीका के लिए अगला अवसर नहीं दिया जाएगा। कोविड-19 के लिए उपलब्ध टीका का दो डोज 28 दिन के अंतराल पर लिया जाना है। दूसरे डोज के लिए पुनः स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थी को एसएमएस द्वारा जानकारी दी जाती है।

शनिवार को जिले में 520 लोगों ने लगाया टीका :

शनिवार को पूरे जिले में 520 व्यक्तियों को कोविड-19 टीका लगाया गया, जिसमें 420 सरकारी एवं 100 प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। टीकाकरण लगवाने में महिला स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या ज्यादा रही। शनिवार को पूरे जिले में 414 महिलाओं एवं 106 पुरुषों को टीका लगाया गया। प्रखंड स्तर पर एसडीएच बनमनखी में 100, सदर अस्पताल एवं रुपौली में 80, डगरुआ में 60, धमदाहा, कसबा एवं भवानीपुर में 30 और जलालगढ़ में 10 लोगों को टीका लगाया गया। प्राइवेट अस्पताल मैक्स-7 में पूरे 100 लोग टीकाकरण अभियान में शामिल होते हुए कोविड-19 वैक्सीन का टीका लिया।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने की उठी मांग

छपरा:पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह भाजपा नेता अवधेश कुमार पाण्डेय को बिहार विधान…

9 hours ago

प्रतियोगिता में सफल छात्रों को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…

7 days ago

भगवानपुर हाट के 13 केंद्रों पर आयोजित हुई बुनियादी साक्षरता परीक्षा

भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव के महा दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा महिलाओं…

7 days ago

सोनपुर मेला में ग्राम श्री मंडप बना आकर्षण का केंद्र

हस्तशिल्प से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों तक, लोगों को खूब भा रहा है ग्राम श्री मंडप…

7 days ago

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र:सोनपुर मेले का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गौरव

लेखक:धर्मेंद्र रस्तोगी छपरा:विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, जिसे पहले छत्तर मेला के नाम से…

7 days ago

सुरक्षित शनिवार” कार्यक्रम उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा में संपन्न

सारण:उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा, छपरा सदर में आज "सुरक्षित शनिवार" के तहत जागरूकता कार्यक्रम का…

1 week ago