Homeक्राईमदेशबिहार

3 की हत्या, 2 घायल: 6 हिरासत में,सिंह ब्रदर पेट्रोल पंप सील

भगवानपुर हाट(सीवान)मलमलिया बाजार के पास 4 जुलाई को धारदार हथियार से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना और सारण क्षेत्र के वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए महाराजगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया।

SIT और SOG-7 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ जारी है। जांच में सामने आया कि हमलावर सिंह ब्रदर्स पेट्रोल पंप, मलमलिया पर एकत्र हुए थे। यहीं से इस हमले की योजना बनाई गई। वैज्ञानिक जांच के लिए पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है।

अब तक मिले साक्ष्यों के आधार पर अन्य बिंदुओं पर भी कार्रवाई चल रही है। घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष सुजित कुमार चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।