गोपालगंज:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी शुरू हो गई है। मतदाताओं की सुविधा के लिए जिले में मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 1200 मतदाताओं के मानक के आधार पर 361 नए मतदान केंद्रों के गठन का प्रारूप तैयार किया गया है।
इस संबंध में सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार निशांत विवेक की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में हर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित नए मतदान केंद्रों की संख्या, उनकी दूरी, पहुंच, भवन की उपलब्धता और मतदाताओं की संख्या पर चर्चा हुई।
प्रारूप प्रकाशन के बाद आम नागरिकों और राजनीतिक दलों से 6 जुलाई 2025 तक दावा और आपत्तियां मांगी गई हैं। सभी सुझावों और आपत्तियों का निपटारा 8 जुलाई तक किया जाएगा। इसके बाद फिर बैठक होगी और अंतिम प्रारूप को आयोग को भेजा जाएगा।
मतदान केंद्रों का अंतिम प्रकाशन 18 जुलाई 2025 को किया जाएगा। यह आयोग की मंजूरी के बाद लागू होगा। बैठक में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदाता सूची, मतदान केंद्रों की स्थिति और नागरिकों के सुझावों को गंभीरता से लिया जाए। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और जनहितकारी होनी चाहिए।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment